हम आपको बता दें कि बीजेपी गुजरात चुनाव जीत गई है जिसके कारण बीजेपी के नेता खूब जश्न मना रहे हैं और कुछ भी बक रहे हैं| जैसा कि आप सब जानते हैं कि भाजपा की यह जीत एक तरह से जीत नहीं है बल्कि उनके लिए यह एक सबक है|
वहीं दूसरी ओर हार के बाद भी जिस तरीके से राहुल गाँधी जनता के सामने अपना हँसता हुआ चेहरा लेकर आये हैं और राहुल गाँधी की परिपक्वता दिखाता है और दिखाता है कि राहुल के नेतृत्व में कैसे अब कांग्रेस वापस आयेगी|
मोदी ने दिया हज को लेकर विवादित बयान
जैसा कि आप जानते ही है कि बिहार के बड़े नेता और इस समय बर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री का दायित्व सम्हाले हुए भाजपा के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी हैं | इन्होने जैसे ही भाजपा की गुजरात में जीत हुई वैसे ही एक के बाद एक बयानों की बौछार कर दी |
खूब सारे ट्वीट करके उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है | इन्हीं सब में से एक आपत्तिजनक ट्वीट जो सुशील ने किया वो वायरल हो गया जिसमे मोदी ने कहा कि ये हज पर राम की जीत है |
उनका कहना था कि गुजरात में कांग्रेस ने इस चुनाव को जाति रंग देकर हज(एच से हार्दिक,ए से अल्पेश और जे से जिग्नेश) और राम ( आर से रूपानी,ए से अमित शाह और एम से मोदी) का नारा दिया था | लेकिन उनका कहना था कि इस सबके बाद भी हज पर राम की जेती हुई जो अपने आप में विवादित बयान है |
चूँकि जीत का नशा बहुत बुरा होता है तो ऐसे में आदमी बोलता बहुत है तो मोदी ने भी खूब बोला और कहा कि गुजरात में विकास का मजाक उड़ाया गया था और ऐसी टिप्पड़िया की गयी थी कि विकास पागल हो गया है | भाजपा ने इस बात को माना कि मैं विकास हूँ यानी जहाँ भाजपा होगी वहां विकास|
सुशील मोदी का ऐसा कहना था कि गुजरात और हिमाचल की जनता ने इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी के विकास की नीतियों के लिए वोट दिया है | उन्होंने ये भी कहा कि हिमाचल में हार केबाद कांग्रेस अब सिर्फ 4 राज्यों में बची है और वहीं भाजपा 19 राज्यों में है |
मोदी के इस तरीके के बयान से सोशल मीडिया पर माहौल बिगड़ गया और लोगों ने इसकी निंदा करते हुए मोदी को बहुत ही गालियाँ दिन क्योकि ये लोगों की आस्था पर चोट थी |