AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

500 और 2000 के नोट को स्कैन करने वाले आये नए एप

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद बाजार में नए नोट आए है। इन नए नोट आ जानेे से लोगो को इसकी पहचान भी नही पता है कि असली नोटो की पहचान कैसे की जाए। इसी का फायदा काफी लोग उठा रहे है। लोग नोटो की फोटोकॉपी बनाकर उसे चलाने की कोशिश कर रहे है।

अभी हाल ही में एक खबर आई है कि 500 और 2000 के नए नोटो की पहचान करने वाला एप आ गया है। इस एप की मदद से लोग अपने 500 और 2000 के नोटो की पहचान कर सकते है। एक Modi Keynote नाम की एप के जरिए आप अपने नोट की पहचान कर सकते है, कि वह असली है या नकली है।

मगर हम आप को बता दे, यह एक प्रेंक एप है। इस एप को बनाया ही प्रेंक के लिए है। इस एप में एक नोटिस भी दे रखा है कि यह एप केवल प्रेंक एप है। यह नोट की असलियत नही बताता है। अफवाह में बताया गया था कि नोट पहचान करने के लिए, यह एप कैमरे के जरिए नोट स्कैन करता है। अगर नोट असली हुआ तो इस एप में वीडियो चालू हो जाता है। इस एप को बनाया ही इस तरह गया है। जब कोई नए नोट का डिजाइन या कलर का हो तो वीडियो चलने लगे।