आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > पुलिस ने गुवाहाटी में मारा छापा, 1.55 करोड़ रुपये के नए नोट हुए बरामद

पुलिस ने गुवाहाटी में मारा छापा, 1.55 करोड़ रुपये के नए नोट हुए बरामद

new notes of 500 and 2000 amounting to 1.55 crore rs seized from a businessman in guwahati

गुवाहाटी: असम के छेत्र गुवाहाटी में पुलिस ने एक व्यापारी के घर छापा मारा है जिसमे तकरीबन 1.55 करोड़ रुपये मिले हैं. सारे नोट 2000 और 500 के नये नोट थे.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अनिल कुमार झा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने हार्दी सिंह बेदी के घर से यह रकम जब्त की. बेदी का एक होटल एवं बार है और उसने शहर में किराये पर दुकानें दे रखी हैं.

शहर के बेलटोला में उसके मकान पर छापे के दौरान पुलिस ने नए नोटों में 1,54,81,000 रुपये जब्त किए गए. अनिल कुमार झा ने बताया कि 1,54,06,000 रुपये 2000-2000 के नोटों में थे और बाकी 75,000 रुपये 500-500 के नोटों में थे. पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और उसके उपायुक्त पी बोरा इसकी जांच कर रहे हैं.

Leave a Reply

Top