हम आपको बता दें कि मोदी सरकार एक तरफ तो देश के सभी नागरिकों को बैंक से जोड़ने का वादा करती है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार आम लोगों पर ही ज्यादा से ज्यादा बोझ दाल रही है। हम आपको बता दें कि अब से बैंकों के नियम बदलने वाले हैं।
अपने पैसे के लिए ही देना होगा चार्ज
बैंक में आपको अपना ही पैसा जमा कराने के लिए भी चार्जेस देने होंगे। वहीं चेक से पैसा निकालने पर भी पैसा देना होगा। और ये सारे चार्जेस सीधे आपके अकाउंट से कट जाएंगे। देशभर के खाता धारक इससे प्रभावित होंगे।
बैंक ग्राहकों से पहले ही कई तरह के चार्जेस ले रहा है। इसमें मिनिमम बैंलेंस न होने से लेकर एटीएम से निकाले जाने वाली राशी तक चार्जेस में शामिल हैं। ऐसे में यह नये चार्जेस ग्राहकों को और झटका देने वाले हैं।
नए साल में जहां एक्सिस और एसबीआई बैंक ग्राहकों को सौगात दी तो वहीं अब लोगों को 2018 में पहला झटका सरकार ने दे दिया है। अब तक जो सेवाएं आपकों मुफ्त में मिलती थी अब आपकों उन सभी बैकिंग सेवाओं के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे।
इन सुविधाओं में पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेक बुक के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
देशभर के सभी खाताधारक होंगे प्रभावित
नए शुल्कों को लेकर आंतरिक आदेश बैंकों को मिल चुके हैं। सभी बैंक आर.बी.आई. के निर्देशों का पालन करते हैं। नियमों के अनुसार संबंधित बैंक का बोर्ड सभी सेवाओं पर लगने वाले शुल्क का फैसला लेता है।
बोर्ड की मंजूरी के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है। बैंकों के इस कदम से देशभर के सभी खाताधारक प्रभावित होंगे, हालांकि, बैंकर्स ने इस कदम को सही बताया है।
उनका कहना है कि खाताधारक अगर अपनी होम ब्रांच के अलावा किसी और ब्रांच से बैंकिंग सेवाएं लेता है तो शुल्क लगना चाहिए।
दूसरी ब्रांच में ट्रांजैक्शन पर चुकाना होगा शुल्क
अपने खाते वाली शाखा के अलावा अब बैंक की दूसरी शाखा से सेवा लेने के लिए अलग से शुल्क चुकाना होगा। शुल्क के अलावा जीएसटी भी इसमें जोड़ा जाएगा। इसके लिए बैंक आपको अलग से चार्ज नहीं करेगा बल्कि जो भी शुल्क होगा वो आपके खाते से काट लिया जाएगा।
ये है नए नियम
- बचत खाता धारक 50 हजार रुपये ही एक दिन में निकाल सकेंगे
- 10 रुपये चार्ज लगेगा दिन में एक से अधिक कैश ट्रांसजैक्शन पर
- 10 हजार रुपये ही थर्ड पार्टी चेक द्वारा एक दिन में कैश हो सकेगा
- 10 रुपये एक्स्ट्रा लगेगा एक से अधिक चेक होने पर
- 2 लाख रुपये ही अधिकतम एक दिन में सीडी अकाउंट और ओडी अकाउंट में जमा किए जा सकेंगे
- 50 हजार तक ही बचत खाते में एक दिन में जमा किए जा सकेंगे
- 50 हजार रुपये से अधिक होने पर प्रति हजार 2.50 रुपया या 50 रुपये सर्विस चार्ज
- करंट अकाउंट, सीसी अकाउंट, ओडी अकाउंट और अन्य खातों के लिए 25 हजार रुपये प्रतिदिन सर्विस चार्ज फ्री होगा। ज्यादा जमा करने पर 2.50 रुपये प्रति हजार या कम से कम 50 रुपये देना होगा।
- 10 रुपये शुल्क लगेगा पासबुक अपडेशन पर।
- बैलंस स्टेटमेंट लेने पर बैंक आपसे 25 रुपये लेगा।
- चेकबुक के लिए आवेदन करने पर 25 रुपये देने होंगे।
- 25 रुपये चार्ज लगेगा बैंक द्वारा डीडी, पीओ, ईसीएस जारी कराने पर।
- 10 रुपये चेक जमा करने पर प्रति चेक स्पीड क्लियरिंग शुल्क लगेगा।
- कम्युनिकेशन एड्रेस, मोबाइल नंबर अपडेट कराने पर बैंक 25 रुपये डेबिट करेगा।