AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एक बहुत अच्छी खबर, 2 लाख से अधिक कैश जमा करना है तो नहीं लगना होगा लाइन में

गोल्ड और प्रीमियम खाता धारकों के लिए एक अच्छी खबर है की उन्हें नोट बदलवाने और रुपये जमा करने के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। दो लाख से ज्यादा रकम जमा करवाने वाले खाता धारकों को अप्वाइंटमेंट के आधार पर बैंक बुलाया जा रहा है।

नोटबंदी का ऐलान होने के बाद से बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं। पैसा निकालना हो या जमा कराना हो, खाताधारकों को इसके लिए चार से छह घंटे खराब करने पड़ रहे हैं। ऐसे हालात में निजी बैंकों को अपने उन खाताधारकों की चिंता सताने लगी है, जो लाखों करोड़ों रुपये का लेनदेन करते हैं।

 मोबाइल पर मैसेज देकर निजी बैंकों द्वारा दिया जा रहा है समय
ऐसे गोल्ड व प्रीमियम खाता धारकों को बैंकों की तरफ से मोबाइल पर मैसेज भेजकर अप्वाइंटमेंट की जानकारी दी जा रही है। दो लाख से ज्यादा रकम जमा कराने वाले खाताधारक बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर से संपर्क साध अप्वाइंटमेंट ले रहे हैं। ऐसे उपभोक्ता बिना लाइन में लगे मिनटों में रकम निकालने से लेकर जमा कराने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।