AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मध्य प्रदेश के हर मदरसे को तिरंगा झंडा फहराने का मिला आदेश

शुक्रवार के दिन मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित मदरसा शिक्षा सम्मलेन में स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में कहा कि राज्य के अन्य स्कूलों की तरह मदरसों में भी हर रोज तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के 20वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मदरसों के अधोसंरचना विकास के लिए प्रत्येक मदरसे को मिलने वाली सालाना राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी जाएगी। मदरसा बोर्ड के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने दीनी तालीम के साथ-साथ मदरसों में आधुनिक शिक्षा भी देने की बात कही।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि मदरसा कक्षाओं में पहली कक्षा से ही कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है। अन्य स्कूलों की तरह मदरसों में भी हर दिन तिरंगा फहराया जाएगा।

समारोह में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमादुद्दीन ने बताया कि राज्य में अब तक 2575 मदरसों का पंजीयन हुआ है, जिनमें दो लाख 88 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं।