AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एसबीआई ने एटीएम से रुपये निकालने की प्रक्रिया में किया बदलाव, जान लीजिए नहीं तो एटीएम से कैश निकालने में हो सकती है असुविधा


अगर आपका एसबीआई में बैंक अकाउंट है तो जाहिर है आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई नए साल में 1 जनवरी से एटीएम से कैश निकालने की एक नई टेक्नोलॉजी की भी शुरुआत करने जा रहा है.

बैंक ने एक तरह से एटीएम से कैश निकालने के लिए एक और सिक्योरिटी लेयर तैयार किया है. इसमें सिर्फ ओटीपी के जरिये आप एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे.

बैंक की इस पहल का मकसद एटीएम में पैसे निकालने में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना है. एसबीआई ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दी है.

एसबीआई ने ट्विटर पर दी गई जानकारी में कहा है ओटीपी आधारित कैश निकालने का नया सिस्टम एसबीआई के सभी एटीएम में मौजूद होगा. यह सुविधा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मिलेगी.

अपने ट्वीट में बैंक ने कहा है कि 1 जनवरी 2020 से कस्टमर ओटीपी के जरिये कैश निकालने की सुविधा ले सकेंगे. बता दें, यह सुविधा उन कस्टमर को मिलेगी जिन्हें एटीएम से 10000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने होंगे. बैंक ने फेसबुक पर भी इसकी जानकारी शेयर की है.

इन बातों का जानना है जरूरी