नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को बैंक में जमा करने को लेकर एक नया ऐलान किया है. अब आप 5000 से अधिक रकम एक अकाउंट में एक ही बार जमा कर सकते हैं, ऐसा केंद्र सरकार ने कहा है. ऐसा आप 30 दिसम्बर 2016 तक कर सकते हैं. अगर आप 5000 से कम जमा करते हैं तो आप जितनी बार चाहें उतनी बार बैंक में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कर सकते हैं.
सोमवार से पहले तक के नियम के अनुसार 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में 500 और 1000 रुपए के बैन हो चुके नोटों को जमा करवाने को लेकर ऐसी कोई शर्त नहीं थी. सरकार द्वारा सोमवार को इस नियम का ऐलान किया गया.
इसका अर्थ यह भी हुआ कि यदि आपको 5000 रुपए से अधिक रुपए दो बार जमा करवाने हैं तो इसके लिए दो खातों का प्रयोग कर सकते हैं.