AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ऑस्ट्रेलिया में बारिश के बाद पीएम आवास के बाहर हुआ कुछ ऐसा, जानकर हो जायेंगे हैरान

सिडनी: भारत में बारिश होने के बाद जब सड़कों पर गड्ढे बन जाते हैं तो लोग अक्सर कहते हैं कि अगर वह अमेरिका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में होते तो ऐसा नहीं होता. जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि सिडनी में बारिश होने के कारण प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के घर के बाहर एक किलोमीटर लम्बा गड्ढा बन गया है.

बताया जा रहा है कि बारिश के बाद पीएम आवास के आसपास के इलाके में पानी का बहाव काफी अधिक था, जिसकी वजह से यह सिंकहोल बन गया है. गनीमत रही कि इस गड्ढे से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर पहुंचे नगर परिषद के तकनीकी विभाग के निदेशक टॉम ओ हानलोन ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सिंकहोल का घेराव कर दिया गया है, ताकि वहां कोई और हादसा न हो. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सिंकहोल के किनारे से लोगों की आवाजाही बहाल कर दी है.

इसके अलावा इलाके में बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए भी तीन दलों को मौके पर लगा दिया गया है.

मालूम हो कि मैलकम टर्नबुल ने पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का पद संभाला था. सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने उन्हें अंदरूनी कलह के बीच प्रधानमंत्री चुना था.