श्रीनगर: कुलगाम जिला जो कि दक्षिण में जम्मू-कश्मीर में है वहां पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रविवार के दिन मुठभेड़ होने के कारण चार आतंकी मारे गये हैं. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये और दो जवान घायल हैं. मुठभेड़ होने के कारण वहां के एक आम नागरिक की भी मौत हो गयी. यह घटना जिले के यारीपोरा-फ्रीजाल क्षेत्र में हुई. उस आम नागरिक के मारे जाने के कारण वहां के स्थानीय लोग भड़क गये. और यह सब देख कर सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गये.
नतीजतन प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और गोलियां भी चलानी पड़ीं. इस कार्रवाई में 19 लोग घायल हुए. चार लोग गोलियां लगने से घायल हुए हैं, उनमें से एक की मृत्यु हो गई है. मृतक की पहचान मुश्ताक अहमद इटलू के तौर पर हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 15 लोगों को अनंतनाग जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि तीन लोगों का यहीं इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद अलगाववादियों ने सोमवार को बंद का आहवान किया है.
चार फरवरी को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस गोलीबारी में दो पुलिसवाले जख्मी हुए थे.