AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

2 दिसम्बर को वन प्लस 3T स्मार्टफ़ोन भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी वन प्लस ने ऐलान किया है कि वह अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वन प्लस 3T दो दिसंबर को भारत में लॉन्च करेगा. भारत में वन प्लस कंपनी के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने ट्वीटर पर एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दी.

फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यह स्मार्टफोन दो नए रंगों में उपलब्ध होगा, हांलाकि इसका डिजाइन लगभग वन प्लस 3 के जैसा ही है. नया स्मार्टफोन वन प्लस 3T तेज प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा फीचर से लैस है.

साथ ही लोग ज्यादा वक्त तक फोन का इस्तेमाल कर सके इसके लिए इस नए स्मार्टफोन में 3,400 mAh की बैट्री है. कंपनी ने कहा कि नए स्मार्टफोन को साल के अंत तक एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट मिलेगा. वन प्लस 3T में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश और फिंगर प्रिंट सेंसर भी है.