हम आपको बता दें कि डिजिटल दुनिया के दौर में दुनिया भर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. आज कल का दौर टेक्नोलॉजी का है और इस दौर में हर इंसान की जरूरत इंटरनेट पर टिकी हुई है.
इसके चलते साइबर अपराधियों का काम आसान हो गया है. स्मार्टफोन चलाने वालों के साथ हम आए दिन ठगी का मामला सुनते हैं, लेकिन अब साइबर क्राइम उपभोक्ताओं को अपना शिकार आसानी से बना रहे हैं. इससे जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. जांच एजेंसियों को एक ऐसी नंबर हाथ लगी है. जो केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये उड़ा ले जा रहा.
केवाईसी के नाम पर ठगी
जानकारी के मुकदमा 8910533468 नंबर के जरिये साइबर ठग लोगों के बैंक एकाउंट से लाखों करोड़ों रुपये उड़ा ले रहे हैं. दरअसल, सायबर ठग इस नम्बर से लोगों को मैसेज भेज रहा. मेसेज में लिखा होता है कि एसबीआई बैंक का केवाईसी निलंबित कर दिया है. कृपया केवाईसी अपडेट करें. कुछ लोग इस बात में आ जाते हैं और लिंक पर क्लिक कर देते है. क्लिक करते ही ठग के पास सारी जानकारी पहुंच जाती है. जिसके बाद वो बैंक खाते से पूरी राशि निकाल लेता है.
अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करे
जांच एजेंसियों के मुताबिक 8910533468 नंबर से लोगों को कई बार कॉल आ चुका है. ठगी के मामले इस नंबर से कई बार हुए हैं. इसलिए लोगों को सलाह दिया जाता है कि वे किसी भी संदिग्ध नंबर से कॉल आये या मेसेज आये तो फोन नहीं उठाए और किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करे. जांच एजेंसियों ने लोगों को सलाह दी है कि किसी को भी बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा नहीं करें. चाहे किसी नंबर से कॉल आये या मेसेज. यहां तक कि किसी भी अज्ञात वेबसाइट पर भी बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करे.