अलीगढ़: सर सैयद अहमद खान के 200वें जन्मदिन पर कल्चरल ऐजुकेशनल सेंट्रल कलब के फाइन आर्ट कलब में आज एक जिला लेविल का एक पेंटिंग प्रोग्राम किया गया. अब्दुल्लाह गल्स स्कूल, ABK स्कूल, अब्दुल्लाह बॉय और किड्स आई लेंड आदि स्कूलों के बच्चों ने इस पेंटिंग प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने पेंटिंग, कोलाज पेंटिंग, और ड्रेसिंग पेंटिंग बनाकर अपने हुनर का मुजाहिरा कराया.
इस मौके पर फाइन आर्ट्स की सिक्रेट्री आफरीन खान ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज हमें बड़ी खुशी हो रही है कि आज हम अपने मुहसिन का दोसो साला जश्न मना रहे हैं. उन्होंने एक पेंटिंग दिखाते हुए कहा कि ये पेंटिंग आदि वासी लोगों की जिंदगी को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि आज आदि वासी लोगों की पहचान को ख़त्म किया जा रहा है और उनकी तहजीब को मिटाया जा रहा है.
जवाइन सिक्रेट्री सैयद मुहम्मद शुऐब ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है, और ये इसलिए खास है कि देश में कोई ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं है जो अपने फाउंडर का दोसो साला जन्म दिवस मनाता हो. उन्होंने बताया कि आज के इस पेंटिंग प्रोग्राम में करीब 30 से 40 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया.
कल्चरल ऐजुकेशनल सेंटर के जनरल सिक्रेट्री मीर अख्तर ने कहा कि यह अजीम दिन हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है. उन्होंने कहा कि हम अपने मुहसिन का तीनसौ साला जन्म दिवस मना पाएंगे या नहीं. लेकिन हम फख्र से कह सकते है कि हमने अपने मुहसिन का दोसो साला जन्म दिवस मनाया.