AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

दिल्ली मेट्रो के धीमे चलने से लोग हुए परेशान

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो आज धीरे चल रही है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली रूट पर मेट्रो का काम चल रहा है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। काम का असर दुसरे रूटों पर भी साफ़ दिख रहा है।

सिर्फ सिंगल लाइन पर मेट्रो के संचालन के कारण कई मेट्रो स्टेशनों पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मरम्मत के काम के चलते मेट्रो के फ्रिक्वेंसी पर असर पड़ा है। इससे पहले डीएमआरसी ने इस बात की जानकारी दी थी कि रविवार को मेट्रो सेवा प्रभावित रहेगी।

डीएमआरसी ने यह भी बताया गया था कि इंद्रप्रस्थ स्टेशन से यमुना बैंक के बीच तीन घंटे सिंगल लाइन पर मेट्रो चलेगी। दोपहर 12 से शाम 3 बजे के बीच ट्रैक की जरूरी मरम्मत की जाएगी। यह काम सिर्फ दिन में संभव है। इस महीने में यह दूसरी बार है जब दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को मरम्मत के काम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।