पेटीएम ने अपने यूज़र्स के लिए कैशबैक ऑफर की व्यवस्था की है। पेटीएम यूज़ करने वाले यूज़र्स 2100 रुपए तक का कैशबैक जीत सकते हैं। पेटीएम ने इस कैशबैक के लिए कुछ कंडीशन रखी है।
अगर पेटीएम यूज़ करने वाले यूज़र्स उन सभी कंडीशन के अंतर्गत आएंगे तो उन्हें कैशबैक जीतने का मौका होगा। पेटीएम यूज़र्स इस ऑफर के तहत अधिकतम 2100 रुपए तक का कैशबैक जीत सकते हैं।
अगर आप भी पेटीएम यूज़ करते हैं और कैशबैक का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे कैशबैक जीत सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी पेमेंट को करने के लिए पेटीएम के क्यूआर स्कैन कोड सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा।
अगर आप दूसरे तरीके से नंबर डालकर पेटीएम पेमेंट करेंगे तो आपको इस कैशबैक का फायदा नहीं होगा।
पेटीएम का कैशबैक ऑफर
इस कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना ही होगा। आपको बता दें कि क्यूआर कोड को यूज़ करने के कुछ फायदे भी होते हैं।
क्यूआर कोड को स्कैन करते वक्त पेमेंट करने वाली की डीटेल्स अपने-आप ही भर जाती है। इसके जरिए आप आसानी से सिर्फ स्कैन करके ही किसी भी तरह का पेमेंट कहीं से भी कर सकते हैं।
क्यूआर कोड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम ने एक नई घोषणा भी की है कि इसके लिए यूज़र्स को किसी भी तरह के KYC वॉलेट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके जरिए आप मॉल, दुकान, पेट्रोम पंप जैसी किसी भी जगह पर पेमेंट कर पाएंगे।
अगर आप लगातार क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते रहेंगे तो आपको 2100 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। ये कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में जोड़ा जाएगा। जिसके जरिए आप किसी भी तरह की शॉपिंग पेटीएम के जरिए कर सकते हैं।
2,100 रुपए का कैशबैक ऑफर
पेटीएम ने ये ऑफर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए किया है। पेटीएम का मकसद अपने डिजिटल पेमेंट के सिस्टम में क्यूआर कोड सिस्टम को बढ़ाना भी है।
2100 रुपए के कैशबैक ऑफर के बाद यूज़र्स पेटीएम की तरफ आकर्षित होंगे और यूज़ करना शुरू करेंगे। आपको बता दें कि 2016 में नोटबंदी होने के बाद कैशलैस इंडिया को बढ़ावा देने और नए सिस्टम का फायदा उठाने के लिए पेटीएम कंपनी की शुरुआत हुई थी।
हालांकि अब पेटीएम जैसी बहुत सारी ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों ने अपने ऐप लॉन्च कर दिया है। इनमें गूगल पे, फोन पे, मोबीक्विक जैसे कई ऐप शामिल हैं। ऐसे में पेटीएम समेत इन सभी कंपनियों के लिए कंप्टीशन भी काफी कड़ा हो गया है। पेटीएम ने इसी वजह से इस 2100 रुपए के कैशबैक ऑफर को लॉन्च किया है।