AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह को 30 से भी कम लोग पहुंचे उनको सुनने तो कार्यकर्ताओं पर उनका फूटा गुस्सा और उतार दी माला


हम आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जब प्रचार के लिए मंडला पहुंचे तो सभा स्थल पहुंचते उनकी पेशानियों पर बल पड़ गए और वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भड़क गए. हम आपको यह भी बता दें कि राकेश सिंह की इस झल्लाहट का कारण चुनावी भाग-दौड़ की थकान नहीं, बल्कि उनकी सभा में मौजूद मुठ्ठीभर लोग हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की सभा का ये हाल मंडला के सिंगापुर गांव में हुआ.
खाली मैदान और कुर्सियां देख राकेश सिंह ने महज दो मिनट में अपना भाषण पूरा कर दिया.
खाली मैदान देख राकेश सिंह का गुस्सा इस कदर भड़का कि जब उनके स्वागत में एक कार्यकर्ता ने माला पहनाई तो उन्होंने उसे भी उतार फेंका.
इसके बावजूद राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, प्रदेश अध्यक्ष के इस दौरे को प्रभावशाली मानती हैं, मानें भी क्यों न आखिर पार्टी के अध्यक्ष जो हैं.
हालांकि उन्होंने लोगों के आने की एक वजह हेलिकॉप्टर को बताकर राकेश सिंह के प्रभाव को खुद ही कम कर दिया.

संपतिया उईके की मानें तो यहां आए लोग राकेश सिंह के साथ ही हेलिकॉप्टर देखने भी आए थे.

अब ये वही बता सकती हैं कि 30 से 40 लोगों की भीड़ में कितने लोग राकेश सिंह के प्रभाव से आए और कितने हेलिकॉप्टर देखने.