आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > विधायक को लोगों ने पहनाई जूतों की माला, वीडियो हुआ वायरल

विधायक को लोगों ने पहनाई जूतों की माला, वीडियो हुआ वायरल


इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव गुजरात में होने वाले हैं। चुनाव के चलते नेता और विधायक जनता के बीच जाने लगे हैं। बुधवार के दिन अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख पार्टी की महंगाई यात्रा में शामिल थे।

people in gujarat garlanded congress mla

जनता से किये गए वादों पर खरा न उतरने वाले नेताओं के लिए लोगों का गुस्सा उबाल पर है। जिसके चलते जब गयासुद्दीन शेख कल शाहपुर पहुंचे तो एक शख्स ने उनका स्वागत जूते-चप्पलों की माला पहनाकर किया।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने समाचार एजेंसी से कहा कि उन्हें पता था कि ऐसा होने वाला है। जिस आदमी ने ऐसा किया है वो जुआघर चलाता था और उसका गैर-कानूनी धंधा बंद कराने की वजह से वो उनसे नाराज था।

हालंकि वह कभी मेरा बहुत करीबी था। लेकिन जब मुझे पता चला कि वो गैर-कानूनी जुआघर चलाता है तो मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसका गैर-कानूनी धंधा बंद हो गया। मेरे इलाके के लोग जुआ और शराब के कारोबार को लेकर मेरा नजरिया जानते हैं।

विधायक शेख ने गुस्सा जाहिर करने के बजाय उस शख्स का शुक्रिया अदा किया। अचानक हुई इस घटना से लोग और उनके समर्थक हैरान रह गए।

विधायक ने कहा कि उसने उन्हें पहले ही धमकी दी थी कि वो उसका ऐसे स्वागत करेगा।

लेकिन धमकी के बावजूद उन्होंने अपना दौरा नहीं रद्द किया। मैंने उससे साफ कहा कि ऐसे कामों को लेकर मेरा नजरिया नहीं बदलेगा।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Top