नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सामने ही लोग पटाखे फोड़ते नज़र आए जबकि राजधानी में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बैन कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के सामने ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते भगवाधारी जब इस काम को अंजाम दे रहे थे तब पुलिस उन पटाखों से बच रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण के चलते पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले साल हुए प्रदुषण के कारण हवा में प्रदूषण ज्यादा होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट को ये कदम उठाना पड़ा था।
तो उन शहरों का सोचिये जहां पुलिस कॉल करने के बाद आती हो। और यहां पुलिस सिर्फ नजीब की माँ को घसीटते हुए ले जा सकती है मगर पटाखे फोड़ने वालों के आगे वो कुछ भी नहीं कर रही है।
इस आजाद हिंदुस्तान में कानून को लेकर इस तरह का मजाक पहले कब बना शायद ही किसी को याद हो।