आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: लाइव इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई इतनी ज़बरदस्त किरकिरी कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे

वीडियो: लाइव इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई इतनी ज़बरदस्त किरकिरी कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे


आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि लाइव इवेंट के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा पूछे गए एक सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई किरकिरी से पार्टी सावधान हो गई है। हम आपको बता दें कि अब लाइव इवेंट में प्रश्नों पूछने वालों की खास पड़ताल की जा रही है।

people make fun of narendra modi नरेंद्र मोदी during live event

प्रश्न पूछने वाले कार्यकर्ताओं का वीडियो जांच के लिए पहले ही मंगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में इस बात का बाखूबी ख्याल रखा गया।

दरअसल, पिछले दिनों में तमिलनाडु और पडुचेरी के कार्यकर्ताओं से पीएम लाइव संवाद कर रहे थे। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने उनकी सरकार पर टैक्स का बोझ लादने की शिकायत कर दी। इस घटना की हर तरफ खूब चर्चा रही।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछने वाले कार्यकर्ताओं को अपना वीडियो मोबाइल से शूट करके 48 घंटे पहले ही भेजने पड़ रहे हैं।

इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं सूचित किया जा चुका है। लाइव संवाद के दौरान सवाल पूछने वालों का कई बार परीक्षण किया जा रहा है।

बीजेपी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पार्टी नहीं चाहती कि जो कुछ पुडुचेरी में हुआ वह दोबारा हो। नरेंद्र मोदी ऐप (नमो ऐप) पर कार्यकर्ता खुद सवाल शूट करके भेज रहे हैं, बाद में इनमें से चुनिंदा सवालों का चयन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बुधवार को पीएम मोदी ‘नमो ऐप’ के जरिए कार्यकर्ताओं से लाइव बातचीत कर रहे थे। मोदी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के कार्यकाल में हुए विकास का आंकड़े पेश कर रहे थे।

इसी दौरान पुडुचेरी से निर्मल कुमार जैन ने उनसे सवाल किए। निर्मल ने शिकायत कर डाली कि आपकी सरकार हर तरीके से टैक्स की वसूली करने में लगी है।

जैन ने कहा कि मीडिल क्लास आईटी सेक्टर, लोन मिलने की प्रक्रिया, बैंक लेनदेन फीस और पेनल्टी में राहत की उम्मीद कर रहा था।लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। जैन ने पीएम मोदी से कहा, “मेरी आपसे अपील है कि आपकी पार्टी की जड़ मिडिल क्लास में है,  इसका आप उसी तरह से ख्याल रखें जिस तरह से उनसे आप टैक्स लेते हैं।’

इसके बाद जवाब में पीएम मोदी ने जैन को शुक्रिया कहा और बताया कि चूंकि वे एक कारो!बारी हैं। इसलिए कारोबारी की बात की है। उन्होंने इस पक्ष पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। लेकिन, पुडुचेरी के कार्यकर्ता के इस सवाल के बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री की खूब किरकिरी हुई।

देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Top