जैसा कि आप सब जानते हैं कि बंगाल के चुनाव हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है. चुनाव के समय अंजना ओम कश्यप और रुबिका लियाक़त अपने-अपने चैनल पर रिपोर्टिंग कर रही थीं जिसमे इन दोनों गोदी मीडिया रिपोर्टरों ने गलत रिपोर्टिंग कर दी और चुनाव में जीत बीजेपी के पक्ष में बताने लगीं।
पहला वीडियो जो आप देखेंगे उसमें अंजना ओम कश्यप नंदीग्राम जाती हैं और वहां की जनता से पूछती हैं कि बीजेपी ने पिछले पांच सालों में विकास हुआ है, काम हुए हैं. यह उन्होंने पूछा और उसके बाद वहां पर मौजूद हजारों की तादाद में लोगों ने हाथ उठाकर लोगों ने कहा कि हाँ वाकई नंदीग्राम में काम हुआ है.
और उसके बाद में जब उन्होंने कहा कि आप बताइए कि कितने लोग मानते कि नंदीग्राम में काम नहीं हुआ है तो वहां पर सन्नाटा छा गया. हर कोई यह मान रहा था कि नंदीग्राम में काम हुआ है.
और किस तरह से अंजना ओम कश्यप का जो मुंह था वह देखने लायक था. उनका चेहरा जो है वह देखने लायक था. आप खुद भी देखिये और उसके बाद में इन्होने इन्होंने बातों को किस तरह से घुमाने की कोशिश की.
लेकिन यह उलटा ही आकर उनके ऊपर आके पड़ गया वह आपको दिखायेंगे। आप यह सारी बातें नीचे दी हुई वीडियो में देख सकते हैं.