AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: जब अंजना ओम कश्यप ने अपने शो में बताया कि छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार तो लोगों ने कुछ इस तरह से लगाई लताड़

जैसा कि आप सब जानते हैं कि देश के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने है और इन राज्यों में भाजपा शासित छत्तीसगढ़ भी शामिल है। हम आपको बता दें कि चुनाव से पहले मीडिया अपना अनुमान लगाने में जुट गई है और सर्वे करवाकर चुनाव की दिशा बताने की कोशिश कर रही है।

इसी बीच जब एक सर्वे में छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सिंह सरकार को दोबारा चुने जाने की उम्मीद बताई गई तो यूजर ने एंकर को लताड़ लगा दी। दरअसल छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटो पर आने वाले कुछ दिनों में चुनाव होने है।

इसी चुनाव को लेकर समाचार चैनल आजतक पर एक सर्वे दिखाया गया। 22 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच 11 संसदीय क्षेत्रो में 4486 लोगो की राय लेकर तैयार किये गये इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस पर बढ़त दिखाई जा रही है।

सर्वे में बताया गया कि सबसे लोकप्रिय नेता के रूप मौजूदा सीएम रमन सिंह को 44% फीसदी जनता पसंद करती है, वही दूसरे नंबर पर 23% लोग कांग्रेस के भूपेश बघेल को पसंद करते है, 13% फीसदी लोग बसपा के साथ गठबंधन करने वाले अजीत जोगी को पसंद करते है, चौथे नंबर पर टीएस सिंह देव को 11%जनता पसंद करती है।

इसके बाद सर्वे में जब पता किया गया कि किसकी बने अगली सरकार बनेगी? तो 43% लोगो ने कहा वर्तमान रमन सिंह सरकार को ही मौका मिलना चाहिए, वही 41% लोग मौजूदा रमन सिंह सरकार बदलने की सोच रखते है वही 16% लोगो इस बारे में कुछ पता नहीं।

इस सर्वे में स्वच्छता, रोज़गार, महगाई आदि मुद्दे होने के बावजूद बड़े ही आराम से भाजपा को छत्तीसगढ़ में बढ़त तो दिखा दी गई लेकिन आजकल जनता थोड़ी जागरूक हो चुकी है। इस वीडियो को जब यूट्यूब चैनल न्यूज़तक पर शेयर किया गया तो लोगो ने एंकर अंजना ओम कश्यप को भाजपा का दलाल बता दिया। एक यूज़र ने लिखा, करप्ट मीडिया, कैसे अचानक पोल सर्वे 360 डिग्री तक बदल सकता है? एक दिन पहले हर तरफ कांग्रेस थी। खाली करप्ट मीडिया ही ऐसे अजूबे कर सकती है. एक यूज़र ने लिखा, अजना ओम कश्यप तुम्हारे कारण आजतक वालो से हमलोगों का भरोसा उठ गया है. गोदी मीडिया का दूसरा नाम हो गया आजतक। बंद करो तुम अपनी नौटंकी. इस ही तरह कई और लोगो ने इस सर्वे पर सख्त प्रतिक्रियाए दी है।