जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा यूं तो अक्सर ही न्यूज चैनलों में होने वाली बहसों में हिस्सा लेते हैं और अपनी पार्टी का पक्ष जनता के सामने रखते हैं। हम आपको बता दें कि प्रवक्ता के तौर पर किसी कार्यक्रम में तो संबित पात्रा कई बार गए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक शो में एंकर का काम किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
दरअसल, न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे के कार्यक्रम ‘टू द प्वाइंट’ में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को गेस्ट एंकर के तौर पर बुलाया जाता है, हाल ही में इस शो में चैनल ने संबित पात्रा को गेस्ट एंकर के तौर पर बुलाया और शो का टॉपिक ‘क्या एकजुट विपक्ष मोदी सरकार के सामने असली चुनौती है?’
अपनी ही पार्टी के लिए रखे गए सवाल पर यहां संबित पात्रा को चर्चा का आयोजन करना था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके जमकर मजे लिए। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘संबित पात्रा को ‘निष्पक्ष’ एंकर के तौर पर देखना बहुत मजेदार है। उन्होंने अरनब गोस्वामी से ट्रेनिंग ली है, दोनों में कोई अंतर नहीं है। वह एक जोकर की तरह दिख रहे हैं, जो सर्कस से सीधे टीवी पर आ गया हो।
मुझे लगता है कि इंडिया टुडे को नया जोकर मिल गया है। क्या संबित पात्रा कभी भी निष्पक्ष हो सकते हैं, उन्होंने किसी को कुछ बोलने भी नहीं दिया। मैंने 15 मिनट तक डिबेट देखा, मुझे समझ नहीं आया कि क्या चर्चा हो रही थी, हर कोई चिल्ला रहा था।’
एक यूजर ने कहा, ‘अगर संबित पात्रा एंकरिंग करने लगे तो अरनब गोस्वामी को टक्कर देंगे।’ एक यूजर ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या संबित पात्रा अरनब गोस्वामी को चुनौती दे रहे हैं?
2014 👉 देश खतरे में है
2016👉 हिन्दू खतरे में है
2018👉 डिबेट खतरे में है
एक बात बताइये क्या अपने हमेशा भगौडो की कहानी सुनी है, जो आप हमेशा बहाने मरते हो।बेस्ट एक्टर अवार्ड संबित को दो भाई।
जहा जाएगा वह खतरा बताएगा।2019👉 भाजपा खतरे में है।
फॉलो👉 @Rofl_Abhisar pic.twitter.com/czHTDj3I6Z— Abhisar Sharma (@Rofl_Abhisar) June 3, 2018
इंडिया टुडे इस तरह का मजाकिया शो क्यों चला रहा है? हो सकता है कि यह संबित पात्रा के लिए कोई जाल रहा हो, जिसमें वह फंस गए और खुद को उन्होंने जोकर साबित कर दिया।’
एक यूजर ने लिखा, ‘इस कार्यक्रम में संबित पात्रा ने अपने दोस्त अरनब गोस्वामी को कॉपी करने की कोशिश की है और वह सफल भी हो गए। उन्होंने विपक्ष में से किसी को कुछ नहीं बोलने दिया।’