अगर आप भी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं तो यह आपके लिए एक बुरी खबर है। अगर आप Windows XP या Windows Server 2003 जैसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा पाएंगे।
इसका कारण यह है कि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट को दूसरे प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर दिया है. जो Windows XP या Windows Server 2003 जैसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट नहीं करती है।
यहां माइग्रेट हुई IRCTC
दरअसल, अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव और जल्द से जल्द टिकट बुक कराने के लिए IRCTC ने अपनी वेबसाइट TLS 1.1 और TLS 1.2 में माइग्रेट कर दिया है। TLS 1.1 और TLS 1.2 माइक्रोसॉफ्ट के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows XP या Windows Server 2003 सपोर्ट नहीं करता है।
ऐसे में आप Windows XP या Windows Server 2003 जैसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा पाएंगे। इसके लिए आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड कराना होगा।