आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट, फिर भी मोदी सरकार की जनता पर मार

कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट, फिर भी मोदी सरकार की जनता पर मार

नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इस हफ्ते कंपनियां दाम में भारी कटौती कर सकती हैं। हम आपको यह भी बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दाम कम तो किए गए है लेकिन कटौती उम्मीद से बहुत कम है।

petrol diesel कच्चे तेल new price

सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीडल के नए दाम जारी किए। इसके अनुसार रविवार के मुकाबले पेट्रोल की कीमत में 21 पैसै और डीजल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। यह दाम कम होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.01 रुपए, कोलकाता में 75.70 रुपए, मुंबई में 80.87 रुपए और चेन्नई मं 75.73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल का दाम 63.62 रुपए, कोलकाता में 66.29 रुपए, मुंबई में 67.75 रुपए और चेन्नई में 67.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

37-39 पैसे प्रति लीटर की कमी

7 फरवरी से पेट्रोल की कीमतों में सोमवार की कटौती सहित 37-39 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। इस अवधि में डीजल दरों में 60-64 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। 7 फरवरी को, पेट्रोल की दर और डीजल दरों को पिछले दिन की तुलना में बदला नहीं गया था।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के 7 फरवरी को राहत भरी खबर आई थी। क्रू़ड ऑयल की कीमत कुछ कम हुई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें 7 फरवरी को भी दाम बाकी दिनों की तरह रहे। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.38 रुपये थी; कोलकाता रुपये 76.07; मुंबई 81.24 रुपये; चेन्नई में 76.12 रुपये, जबकि दिल्ली में डीजल की कीमत 64.22 रुपये थी; कोलकाता 66.89 रुपये; मुंबई 68.39 रुपए; और चेन्नई 67.73 रुपए प्रति लीटर थी।

67.29 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी कीमत

इससे पहले पेट्रोल के दाम 31 जनवरी को बदले गए थे और डीजल के 4 फरवरी को। उत्पादन में कटौती और ऊंची मांग के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत बुधवार (7 फरवरी) को 43 सेंट बढ़कर 67.29 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी।

 

Leave a Reply

Top