AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विकास के नाम पर देश को खड्डे में डालने वाला मोदी जैसा झूठा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा: राज ठाकरे

महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने एलफिंस्टन रेलवे हादसे से जख्मी हुए लोगों के करण रेलवे की स्थिति सुधारने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मोदी सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में लोगो को बड़े बड़े सपने दिखाए।

मोदी के वो सब नारे झूठे निकले जिसमे उन्होंने जनता के अच्छे दिन आने की बात की लेकिन मोदी के वो सारे वादे सिर्फ एक जुमले बाज़ी निकली।

जनता ने मोदी को वोट ये सोचकर दिए कि अब उनके अच्छे दिन आएंगे पर ये भी किसी जुमले वाजी से कम नही निकली। जब कांग्रेसन राज में है ये सब नही सुधरेगा।

जब मोदी बुलेट ट्रेन के में वारे में कुछ सोच रहे थे तभी मुझे इनकी नियत पर सक हो गया था।

राज ठाकरे ने हमला जारी रखते हुए कहा बुलेट ट्रेन लाकर क्या फायदा जब लोकल रेलवे ही सुरक्षित नही है। राज ठाकरे ने अपने कड़वे अनुभव से कहते हुए कहा की मेने ऐसा पीएम बिल्कुल नही देखा। जो पहले कुछ बोले ओर कुछ करे।

राज ठाकरे ने पीएम मोदी के मेक इंडिया जैसे प्रियोग को देखते हुए कहा कि मोदी ने 3 साल बर्बाद कर दिये।