पहले ललित मोदी फिर माल्या और अब पंजाब नेशनल बैंक घोटाला करने वाला नीरव मोदी भी बीजेपी काल में देश का अरबों रुपया लेकर विदेश फ़रार हो जाने के बाद तो मानो एक बार फिर मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो गये.
देश का अरबों रुपया लेकर ये मोदी भी हुआ फ़रार
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस मोदी सरकार पर जमकर हमला करती नज़र आई तो हमलों के बीच बीजेपी सरकार की ओर से केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी चाही. लेकिन इसी बीच उन्होंने मंत्री पद की सारी गरिमा लांघते हुए कॉन्फ्रेंस में ही कैमरों के सामने कांग्रेस को धमकी देते हुए एक बार फिर अपनी ओछी सोच का उदाहरण दे दिया.
कॉन्फ्रेंस में बीजेपी मंत्री ने दी कांग्रेस को शर्मनाक धमकी
कांग्रेस के पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा किये गये हमले पर रवि शंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि…
“कांग्रेस पार्टी ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. ये छोटा मोदी कौन सा शब्द है, बार-बार कहा जा रहा है. इस देश में करोड़ों व्यक्ति होंगे, जिनका सरनेम मोदी है. क्या कहना चाह रहे हैं वो. भारत के प्रधानमंत्री के बारे में उनकी पीड़ा हम समझते हैं, वो बार-बार हारते हैं. त्रिपुरा में भी हारने वाले हैं, वो. मगर इसके चलते क्या वो राजनीतिक शालीनता की सारे हदें पार कर जाएंगे. बीजेपी इस तरह की भाषा को मर्यादित हीं मानती है, यह शर्मनाक है.
कांग्रेस की ओर से लगातार कहा गया कि दावोस में फोटो दिखाई गई उनकी. वो भारत के डेलिगेशन के साथ नहीं गये थे, वो खुद से गये थे. उसमें न पीएम से मुलाकात हुई और न किसी तरह की बात हुई. मगर मैं कांग्रेस को आगाह करना चाह रहा हूं कि कांग्रेस फोटो की राजनीति करना बंद करे. वरना कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की चौकसी साहब (चौकसी मेहुल) के साथ की अंतरंग तस्वीरें हमारे पास है.”
मोदी काल में ये तीसरा शख्स भी देश से भागने में रहा सफल
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11 हजार 400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है. इस बड़े घोटाले का आरोप अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर लगा है जो माल्या और ललित मोदी की तरह ही बीजेपी काल में 1 जनवरी को देश छोड़कर भाग निकला.
कार्यवाही करने की जगह बीजेपी कांग्रेस को देती दिखी धमकी
एक ओर जहाँ मोदी सरकार के कार्यकाल में ये तीसरी दफ़ा है जब कोई नामी शख्स इतना बड़ा घोटाला कर देश से भाग निकलने में कामियाब रहा हो. तो वहीं बीजेपी के मंत्री द्वारा कार्यवाही की बात करने की बजाह विपक्ष को दी जा रही ये धमकी बेहद निंदनीय है.
6 लोगों के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज
हालांकि अब घोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया जा चूका है. साथ ही बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने भी नीरव मोदी और उनके सहयोगियों समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी और आपराधिक षडयंत्र और सरकारी पद के दुरूपयोग का मुकदमा दर्ज कर लिया है.