मुंबई: हम आपको बता दें कि देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में अरबपति जूलर नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी द्वारा 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिए जाने के बाद से बैंकिंग सेक्टर के साथ शेयर बाजार में भी हड़कंप है। हम आपको यह भी बता दें कि पीएनबी के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से पिछले 5 दिन में बैंक के मार्केट वैल्यूएशन में 10,939 करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है।
हालांकि मंगलवार इसके शेयरों में मामूली उछाल भी देखने को मिला। पिछले एक सप्ताह के 4 करोबारी सत्रों में बैंक के शेयरों में करीब 28 फीसदी की गिरावट आई है। पीएनबी की मार्केट वैल्यूएशन 12 फरवरी को 39,209 करोड़ रुपये के मुकाबले 28,270.22 करोड़ रुपये रह गई है यानी कुल 10,938.78 करोड़ रुपये की कमी।
मंगलवार को पीएनबी के शेयर मामूली रूप से ऊपर उठे और 0.13 फीसदी वृद्धि के साथ 116.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दिन में एक समय ऐसा भी आया जब शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ साल के सबसे निचले स्तर 111 रुपये तक लुढ़क गए।
बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के मुताबिक पीएनबी में 57.04 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की है और शेयरों में गिरावट की वजह से इसे 6,274 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, जिसकी हिस्सेदार 13.93 फीसदी है, को 1,532.3 करोड़ रुपये की चपत लगी।