AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पासपोर्ट की जांच इस इलाके में फिर से करेगी योगी पुलिस

नई दिल्‍ली: आपको बता दें कि योगी सरकार ने पुलिस को पासपोर्ट की जांच करने के फिर से आदेश दिए हैं. बांग्लादेश के कुछ संदिग्ध आतंकियों को देवबंद और आसपास के इलाके से एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के पास से फर्ज़ी पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज़ बरामद हुए थे.

इस मामले के बाद अब सहारनपुर पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और उसने इलाके में रहने वाले हर शख्स के परवाना को दोबारा चेक करवाने का फैसला किया है. एसएसपी के मुताबिक एटीएस द्वारा धरे गए आतंकियों के पास से भारतीय पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज़ बरामद हुए थे. जिन पर देवबंद का ही पता था. इसलिए यह जांच करवाई जा रही है.

इस पर शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि दर असल गुजरात इलेक्शन से पहले माहौल ख़राब करने की कोशिश है. हकूमत को अगर किसी बात का पता लगाना होता है तो विभिन्‍न एजेंसियों के ज़रिये पूरी तफतीश करा सकती है. लेकिन सहारनपुर में पासपोर्ट की दोबारा जांच करना समझ से बाहर की बात है. सरकार मुसलमानों पर सवाल खड़ा कर रही है जो निंदनीय है. इस मामले से मुसलमान दहशत में हैं.