आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > यह महिला लड़ सकती है कांग्रेस की ओर से चुनाव, लालकृष्ण अडवाणी से गहरा रिश्ता

यह महिला लड़ सकती है कांग्रेस की ओर से चुनाव, लालकृष्ण अडवाणी से गहरा रिश्ता


बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी इस वक्त राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन एक वक्त पर आडवाणी पार्टी के सबसे अहम नेता माने जाते थे गौरतलब है कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही आडवाणी पार्टी से नजरअंदाज किए जा रहे हैं।

pratibha advani अडवाणी joins congress

1. गुजरात की गांधीनगर हैं अडवाणी की परम्परागत सीट

Image result for pratibha advani joins congress

गौरतलब है कि गुजरात के गांधीनगर सीट लालकृष्ण आडवाणी की परंपरागत सीट मानी जाती है। क्योंकि उन्होंने अब तक जितने भी चुनाव जीते हैं। वह इसी सीट से ही जीते हैं माना जा रहा है कि अब आडवाणी राजनीति से संन्यास ले सकते हैं।

2. पार्टी में अडवाणी की हो रही उपेक्षा

Image result for pratibha advani joins congress

लालकृष्ण अडवाणी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सबसे करीबी माने जाते थे। हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते बीजेपी नेता आडवाणी काफी दुखी है। क्योंकि उनके चले जाने के बाद अब बीजेपी में उनकी साख पूरी तरह से ही बिखर चुकी है।

3. अडवाणी की बेटी ने लिया बड़ा फैसला

Image result for pratibha advani joins congress

अब खबर सामने आ रही है कि बीजेपी नेता लालकृष्ण अडवाणी की बेटी प्रतिभा अडवाणी भी चुनावी दंगल में उतर सकती हैं। माना जा रहा है कि प्रतिभा आडवाणी आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ सकती हैं।

4. कांग्रेस की तरफ से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

Related image

आपको बता दें कि प्रतिभा आडवाणी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की वजह मानी जा रही है कि वह बीजेपी द्वारा उनके पिता की उपेक्षा किए जाने से काफी नाराज हैं। इसलिए वह कांग्रेस की तरह से चुनाव लड़कर बीजेपी को मात देना चाहती हैं।

5. पिता के अपमान का बदला लेंगी प्रतिभा

Related image

प्रतिभा आडवाणी के बारे में आपको बता दें कि वह अपने पिता लालकृष्ण आडवाणी के साथ राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करती रहती हैं और माना जाता है कि इस वक्त लाल कृष्ण आडवाणी अपनी बेटी से राय लिए बिना किसी भी तरह का कदम नहीं उठा रहे हैं।

निष्कर्ष:

Image result for pratibha advani joins congress

गौरतलब है कि लाल कृष्ण अडवाणी बीजेपी के संस्थापकों में से एक हैं। लेकिन अब उन्हें पार्टी में गैर करार कर दिया गया है।

Leave a Reply

Top