नई दिल्ली। मोबाइल कंपनियां यूज़र्स को जमकर डिस्काउंट दे रही हैं। डिस्काउंट कभी लैपटॉप पे मिल रहा है तो कभी मोबाइल पे या फिर किसी और गैजेट पे। एचटीसी ने अपने एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन के रेट में कटौती की है। 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है एचटीसी 10 पर। जब यह फ़ोन लांच हुआ था तो इस फोन की कीमत 52990 रुपये थी। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 47990 रुपये है।
एचटीसी 10 के फीचर्स:
इस फोन में 5.2 इंच की क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्पले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनिसिटी 564 पीपीआई है। ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल लेजर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल फोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ओआईएस से लैस 5 MP के फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3G और 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, 3000 MAh की बैटरी भी दी गई हैं।
वहीं, कंपनी ने एलान किया था कि एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट सबसे पहले इस फोन में आएगा। प्राप्त खबरों की मानें ये अपडेट इस साल की चौथी तिमाही में जारी किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने नेक्सस डिवाइस के लिए एंड्रायड 7.0 अपडेट जारी होने के 15 दिन के अंदर लेटेस्ट ओएस अपडेट जारी करने का दावा किया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था।