आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: लाइव डिबेट के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने सपा प्रवक्ता अभिषेक सोम को जमकर लगाई फटकार, कहा,’बदतमीज….थप्पड़ न पड़ जाए तो नाम बदल दूंगी’

वीडियो: लाइव डिबेट के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने सपा प्रवक्ता अभिषेक सोम को जमकर लगाई फटकार, कहा,’बदतमीज….थप्पड़ न पड़ जाए तो नाम बदल दूंगी’


लोकसभा में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के विवादित बयान को लेकर बवाल अभी भी जारी है। आजम खां ने भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी नहीं मांगी है।

priyanka chaturvedi प्रियंका चतुर्वेदी targets abhishek som

वहीं, टीवी चैनल्स पर इस मुद्दे को लेकर काफी बहस हो रही है। इस दौरान एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गईं।

दरअसल ,बहस के दौरान सपा के प्रवक्ता अभिषेक सोम ने कहा कि आजम खान ने बयान के बाद रमा देवी को अपनी बहन जैसा बताया था। आजम खां को नीचा दिखाने के लिए उनसे जबरन माफी मांगने को कहा जा रहा है।

इस पर प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गईं, उन्होंने कहा, “कोई भाई अपनी बहन से इस तरह से बात नहीं करेगा। बदतमीज … भाईसाहब, आप कोशिश करिए इस तरह से किसी महिला से बात करने की अगर  थप्पड़ ना पड़ जाए तो मैं नाम बदल दूं अपना”।

इसपर सपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण किया  जा रहा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आप इस मामले को लेकर भाई-बहन, भाई-बहन करके भाई-बहन के रिश्ते को खराब मत कीजिए।

क्या है मामला: दरअसल, 25 जुलाई को सदन में चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हुआ यूं कि चर्चा के दौरान आजम खान बीजेपी सांसदों की ओर देखकर शेर पढ़ रहे थे। तभी पीठासीन सभापति रमा देवी ने  सपा सांसद को टोकते हुए कहा, “आप इधर-उधर न देखें, आप इधर आसन की ओर देखकर बात कीजिए।” आजम खान ने इसी के जवाब में कहा- मैं तो आपको इतना देखूं कि आप मुझसे कहें कि नजर हटा लो।

इसके बाद आजम खान को संसद में ऐसी भाषा का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी दी गई। वहीं, शुक्रवार को लोकसभा में कई महिला सदस्यों ने ना केवल आजम खान से माफी मांगने को कहा है बल्कि स्पीकर पर कार्रवाई करने का भी दबाव बनाया है।

स्पीकर ने कई दलों के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। माना जा रहा है कि सोमवार को आजम खान अपने बयान के लिए सदन में माफी मांग सकता हैं। अगर ऐसा नहीं  होता है तो उनपर कार्रवाई भी हो सकती है।

देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Top