आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > यह हैं कांग्रेस की वह दिग्गज नेता जिसने स्मृति ईरानी को जमकर लताड़ा

यह हैं कांग्रेस की वह दिग्गज नेता जिसने स्मृति ईरानी को जमकर लताड़ा

हम आपको बता दें कि जबसे कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने पद की कमान संभाली हैं तबसे ही पार्टी का प्रदर्शन पहले से काफ़ी बेहतर देखा गया है.

priyanka chaturvedi trolls smriti irani स्मृति ईरानी

कांग्रेसी अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी पर करते रहते है हमला

Image result for priyanka chaturvedi trolls smriti irani

पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी एक मज़बूत विपक्ष के रूप में नज़र आ रही है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध करने में कामयाब रही है. इसके अलावा नोटबंदी, जीएसटी, जीडीपी, गोरखपुर में बच्चों की मौत, देश में बढ़ती हिंसा, आदि जैसे गंभीर मुद्दों पर भी कांग्रेस के नेता भाजपा का घेराव करते रहते है.

गुजरात में कांग्रेस के दम को देख भाजपा है हैरान

Image result for priyanka chaturvedi trolls smriti irani

इसके दूसरी तरफ गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की लाख कोशिशों के बाद भी कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस में जो जोश पैदा कर दिया है उसे देख अब भाजपा के नेताओं और मंत्रियों की नींद उड़ी हुई है.

राहुल गांधी के बचाव में उतरी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी

Image result for priyanka chaturvedi trolls smriti irani

इसी खिसियाहट में जब सोशल मीडिया पर मोदी की ख़ास केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को ट्रोल करने की कोशिश की तो उसके बजाए वो खुद ही ट्रोल हो गईं. जी हाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्मृति द्वारा मज़ाक बनता देख कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी मैदान में उतर गई और उन्होंने उसकी जमकर क्लास लगाई.

प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति को लताड़ा 

Image result for priyanka chaturvedi trolls smriti irani

प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति पर पलटवार करते हुए कहा कि..

“कितना भी ट्रोल करलो अमेठी फिर भी हारोगे.”

ट्वीटर पर स्मृति ने उड़ाना चाहा था राहुल का मज़ाक

Image result for priyanka chaturvedi trolls smriti irani

दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया था. जिसमें ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा था कि..

“एक आदमी जो बेल पर है, कोर्ट का मजाक उड़ा है. लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे. साल मुबारक.”

राहुल गाँधी ने मोदी पर किया था हमला

Image result for priyanka chaturvedi trolls smriti irani

बता दें कि स्मृति ईरानी का यह ट्वीट राहुल गांधी के उस ट्वीट के जवाब में था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जयशाह के मामले में ‘चुप्पी’ के लिए तंज कसा था.

प्रियंका चतुर्वेदी स्मृति पर अक्सर करती है हमला

Image result for priyanka chaturvedi trolls smriti irani

हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी और स्मृति ईरानी के बीच ये कोई पहली बार नहीं जब दोनों आमने-सामने आए हो. इससे पहले भी कांग्रेस की ये दिग्गज नेता मोदी की मंत्री पर भारी पड़ती नज़र आती हैं. जिसके बाद स्मृति ईरानी को कुछ बोलते नहीं बनता.

Leave a Reply

Top