AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

प्रियंका चोपड़ा ने डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में लगे इमिग्रेशन बैन पर की आलोचना

नई दिल्‍ली: हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपनी बात रखी है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाये गये अस्थाई प्रतिबंध की प्रियंका चोपड़ा ने खिलाफत की है और उन्होंने यह भी कहा, ‘इसने मुझे बहुत प्रभावित किया है’. डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते शुक्रवार के दिन एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया जिसके कारण मुसलामानों पर 120 दिनों के लिए अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया और सीरियाई मुसलामानों पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लग गया. मुसलमान देशों जैसे ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन से आने वाले नागरिकों का 90 दिनों के लिए अमेरिका में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

ट्रंप के इस फैसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने लिंक्डईन पर एक दमदार पोस्‍ट लिखा है. इस भावनात्मक पोस्ट में प्रियंका ने लिखा, ‘एक वैश्विक नागरिक होने के नाते इसने मुझे बहुत प्रभावित किया है. सभी ‘प्रतिबंधित’ देश ऐसी जगह हैं जहां यूनिसेफ का बहुत सारा काम चल रहा है, जहां बच्चे सबसे ज्यादा तकलीफें झेल रहे हैं.’ प्रियंका ने लिखा, ‘ यूएस, एक ऐसा देश माना जाता रहा है जो अप्रवासियों से ही मिलकर बना है. अमेरिकी स्‍टेट डिपार्टमेंट द्वारा लगाया गए इस 90 दिनो का यह प्रतिबंध पर गुस्‍सा, चिढ़ और लाचारी मुझे समझ आ रही है और एक वैश्विक नागरिक होने के नाते इसने मुझे भीतर तक प्रभावित किया है.’