जबसे यह खबर आई है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार रही है तबसे लोगों के अंदर यह जिज्ञासा काफी बढ़ गई है कि आखिर प्रियंका गांधी किस सीट से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. हम आपको बता दें कि अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि प्रियंका गांधी 2019 लोकसभा चुनाव वाराणसी सीट से लड़ेंगी.
कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में यह बात लिखी,’नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने तो यह बात कही थी कि कांग्रेस मुक्त भारत, लेकिन अब प्रियंका गांधी के पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने के बाद अब हम कह रहे हैं बीजेपी मुक्त वाराणसी और बीजेपी मुक्त गोरखपुर.’
अब तो यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश से किसी भी सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. वैसे ज्यादा संभावना इसी बात की है कि प्रियंका गांधी 2019 लोकसभा चुनाव वाराणसी सीट से ही लड़ेंगी.