हम आपको बता दें कि सीबीआई के डायरेक्टर व अधिकारियों को हटाए जाने और राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के ऊपर और हमलावर हो गई है। हम आपको यह भी बता दें कि इसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस को घेरने के लिए नए-नए पैंतरे ढूंढ रही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी ने सीबीआई के खिलाफ की गई पीएम मोदी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।
आज तक के इस वीडियो के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई का डायरेक्टर राफेल की जाँच शुरू करने जा रहा था और कल रात, सुबह नहीं बल्कि रात को 1 बजे पीएम मोदी ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया।
उन्होंने कहा कि क्यों हटाया, क्यूंकि चौकीदार और बस इतने में जनता की तरफ से ऐसा रिस्पॉन्स आया जिसे देख कर वहां मौजूद मीडिया वाले भी परेशान रह गए। राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को क्यों हटाया तो जनता ने लगाए नारे की “चौकीदार चोर है”
राजस्थान के कोटा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में सच्चाई छुप नहीं सकती है। सीबीआई का डायरेक्टर, प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी व राफेल डील की जाँच शुरू कर रहा था और प्रधानमंत्री ने खुद सीबीआई के डायरेक्टर को हटा दिया। हिंदुस्तान में सच्चाई को नहीं छुपाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है चौकीदार ने अनिल अंबानी की जेब में 30000 करोड रुपए, हिंदुस्तान के युवाओं का, किसान, बेरोजगार और माताओं बहनों का डाला है।