जैसा कि आप सब जानते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 ख़त्म हो गया है और एग्जिट पोल्स नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आये हैं. हम आपको बता दें कि हर न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए दिख रही है.
मतदान होने और एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में व्यस्त हो गई है. जैसे ही मतदान ख़त्म हुआ वैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक बुलाई।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह, गोपाल राय समेत अन्य नेता इस बैठक में मौजूद थे. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनाती को लेकर चर्चा की और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर विचार किया।
बैठक खत्म होने के थोड़ी देर बाद ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर सवाल उठाए। वीडियो शेयर करते हुए संजय सिंह ने आरोप लगाया कि स्ट्रॉन्ग रूम के बजाए बीच रास्ते में EVM मशीन उतारे जा रहे हैं।
उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वो इसका संज्ञान लें। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ईवीएम मशीनों की छेड़खानी को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाती रही है।
दिल्ली चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरेदारी की तैयारी कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाद व्यवस्था की जाने चाहिए ताकि पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक सुनिश्चित कर सकें कि ईवीएम के साथ कोई छेड़खानी नहीं की जा सके।
देखें वीडियो:-
चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही। pic.twitter.com/zQz7Ibaoe7
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 8, 2020