नई दिल्ली: राहुल गांधी जो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष हैं उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के ‘जन वेदना सम्मेलन’ में कहा है कि बीजेपी का मकसद लोगों को डरा कर राज करने का है. कांग्रेस का ऐसा कोई मकसद नहीं है बल्कि लोगों को साथ लेकर चलना कांग्रेस का मकसद है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब तक कांग्रेस है लोगों को डरने की ज़रुरत नहीं है.
राहुल ने नोटबंदी पर पीएम मोदी से सवालिया लहजे में पूछा कि बताइए कि इस फैसले के बाद कितना काला धन वापस आया. उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस और नरेंद्र मोदी ने आरबीआई जैसे संस्थानों को कमजोर कर दिया है. राहुल ने कहा, हम उनसे (भाजपा और आरएसएस) नफरत नहीं करते, लेकिन हम उनकी विचारधारा को परास्त करेंगे और उन्हें सत्ता से हटाएंगे.
उन्होंने कहा, हमने किसानों से कहा, डरिए मत, आपकी जमीन आपकी ही है. कभी चिंता मत करना, लेकिन नरेंद्र मोदी ने क्या किया? उन्होंने लोगों में डर पैदा कर दिया…किसानों को लगता है कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी.
राहुल गांधी ने कहा कि ”मेक इन इंडिया सिर्फ मोदी जी बनाएंगे? पूरा देश बेवकूफ है क्या? यह देश अकलमंद है. अंग्रेजों को भगाया, मंगलयान भेज चुका है.” इस पर भीड़ ने टोका तो उन्होंने कहा कि ”वो पंद्रह दिन में मोदी जी ने तैयार किया इसरो, डीआरडीओ तो बेकार हैं. बस मोदी की तस्वीर नहीं थी.”
राहुल गांधी ने कहा कि ” नोटबंदी से पहले बीजेपी ने पैसे जमा करवाए, जमीन खरीदी, कालाधन नहीं आया. आतंकवादियों की जेब से 2000 के नोट निकले, आतंकवाद खत्म करने की बात बंद.नकली पैसे के बारे में पूछा सौ रुपये में दो पैसा नकली नोट की बात बंद. अब पेटू-मोदी की बात करते हैं. पीटीएम की लाइन में भ्रष्ट कोई था? नहीं, भ्रष्ट लोग बैंक के पीछे थे या भीतर.” उन्होंने कहा कि ” नोटबंदी का मकसद डर फैलाकर गरीबों का पैसा और हक छीनना था. 50 उद्योगपति परिवारों को फायदा पहुंचाना था. आठ लाख करोड़ का लोन फंसा था. इसलिए सर्जिकल स्ट्राइक की.” उन्होंने कहा कि गांव और कस्बों में जाएं लोगों को बताएं कि बीजेपी आरएसएस के लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस इनको हराएगी और हटाएगी. हम इनसे नफरत नहीं करते.
इससे पहले सुबह नोटबंदी को लेकर जन वेदना सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी एक खराब फैसला था. लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे. 2019 में कांग्रेस की सरकार से अच्छे दिन आएंगे. इस सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हो रही है. RBI गवर्नर के पद को हास्यास्पद बना दिया गया है. हमने 70 साल तक संस्थाओं का आदर किया. ये लोग देश की आत्मा को खत्म करने में लगे हैं.
राहुल ने कहा कि ढाई साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हिन्दुस्तान को स्वच्छ बना दूंगा. सभी को झाड़ू भी पकड़ाया, फैशन था, तीन-चार दिन चला, खुद भी झाड़ू पकड़ा, फिर भूल गए. इसके बाद मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसी कई योजनाएं लाएं. लेकिन लोगों ने साफ देखा कि जब बीजेपी नेताओं ने झाड़ू पकड़ा हुआ था तो गलत पकड़ा था. पीएम मोदी ने भी सही नहीं पकड़ा था.