AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ट्विटर पर राहुल गांधी ने बदला अपना पता, जानिये क्या है नया पता

हम आपको बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार कार्यकर्ताओं को महाअधिवेशन में संबोधित किया है। हम आपको यह भी बता दें कि इस महाअधिवेशन से पहले ही राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का पता बदला जा चुका है।

 यह पहले ऑफिस ऑफ आरजी (@OfficeOfRG) था, जोकि बदलकर अब राहुल गांधी कर दिया गया है. उन्हे टैग करने के लिए अब @rahulGandhi लिखना होगा।  इस समय राहुल गांधी के 6.19 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस ट्विटर अकाउंट पर उनकी तस्वीर लगी हुई है।
उन्होंने साल 2015 में ट्विटर ज्वाइन किया था. राहुल अपने ऑफिशियल अकाउंट से तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और अमिताभ बच्चन को भी फॉलो करते हैं।

बता दें कि कांग्रेस महाधिवेशन की औपचारिक शुरुआत हो गई है. इस महाधिवेशन में कांग्रेस पार्टी अगले पांच साल की दशा-दिशा तक करेगी और इस दौरान आर्थिक एवं विदेशी मामलों सहित चार अहम प्रस्ताव पारित किये जाएंगे।  यह महाधिवेशन इसलिए भी खास है क्योंकि यह 8 साल बाद हो रहा है।

कांग्रेस महाधिवेशन को बतौर अध्यक्ष पहली बार संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन किया।