आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > राहुल गांधी को गुजरात के लोगों से मिला जवाब,’विकास पागल हो गया है’

राहुल गांधी को गुजरात के लोगों से मिला जवाब,’विकास पागल हो गया है’

rahul gandhi in gujarat talks with farmers and leader of party

सारी पार्टियाँ ख़ूब मेहनत कर रही हैं क्योंकि गुजरात में चुनाव होने वाले हैं। राहुल गांधी गुजरात में दौरा करने गए हैं जहां पर वह किसानों से मिले और पार्टी के नेता से भी मिले।

गुजरात चुनाव पर महामंत्र जारी है सारी पार्टी अपनी पूरी ताकत जितने में में लगा रही है ऐसे में राहुल गुजरात पोहचे है।

राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा,” मोदी ने बिना किसी से पूछे पूरे हिंदुस्तान पर आक्रमण किया है जो गलत है मंहगाई इस समय अपनी चौटी पर है और गरीब जनता इससे परेसान है राहुल ने सिर्फ इतना ही नही कहा और भी कहा कि हिंदुस्तान की जनता रोजगार चाहती है पर मोदी तो किसी को ठीक से काम भी नही करने दें रहे है।

राहुल ने विकास पर चुटकी लेते हुए कहा कि विकास कहा है अब तो सोशल मीडिया पर इसके कमेंट आ रहे है कि विकास पागल हो गया है।

मीडिया के चारो तरफ मोदी की ही चर्चा हो रही है सब लोग कह रहे है कि मोदी ने कहा था कि बिजेओ राज में जनता भयत खुस रहेगी और किसान की खुसी का ठिकाना नही होगा और बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलेगा मंहगाई भी कम हो जाएगी तो मोदी का ये वादा पूरा क्यों नही हो रहा।

हलांकि इसका उल्टा ही होता दिख रहा है लोग बेरोजगार खूम रहे है लसकियो कि सुक्षा के वजय उनपर लाठी पढ़ रही है पेट्रोल तो मानो की आसमान ही छूकर रहेगा ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि विकास पागल हो गया है।

 

Leave a Reply

Top