नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात चुनाव के बनासकांठा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, ‘जैसे पिक्चर फ्लॉप होती है, वैसे ही भाजपा की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई। गुजरात का चुनाव हो रहा है और मोदी जी कभी जापान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की बात करते हैं। गुजरात का चुनाव है, थोड़ी गुजरात की बात कर लो।’
राहुल गांधी ने कहा कि आज गुजरात का किसान परेशान है। अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा।
राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने काले धन का नाम लेकर इस देश के गरीब का, मजदूर का, छोटे व्यापारी का पैसा ले लिया। उन्होंने एक गरीब आदमी को रात-रात भर लाइन में लगा दिया। 15 लाख रुपए देने की बात कही और 15 पैसे भी नहीं दिए। राहुल ने कहा कि नोटबंदी से उन्होंने इस देश के लोगों का आधा पैसा छीन लिया और उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स यानी जीएसटी लाकर कारोबारियों की कमर तोड़ दी।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा और मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा और कांग्रेस लागातार अपनी रैलियों में एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।