आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा,’हत्या के आरोपी को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाया’

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा,’हत्या के आरोपी को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाया’

नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि आज के दिन राहुल गांधी ने कांग्रेस के 84वें पूर्ण सत्र में अध्यक्षीय भाषण दिया। राहुल गांधी ने इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

rahul gandhi राहुल गांधी targets narendra modi

गौरतलब है कि आज कांग्रेस के 3 दिवसीय पूर्ण सत्र का आखिरी सत्र था। अपने भाषण के दौरान राहुल, भाजपा काफी हमलावर दिखे। उन्होंने रोजगार, किसान और देश की अर्थव्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा। आइए आपको 10 प्वाइंट्स में बताते हैं राहुल ने मोदी, शाह और भाजपा पर क्या-क्या कहा।

कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर

  • भाजपा इस वक्त कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर है। कौरव खुद को शक्तिशाली समझते थे लेकिन पांडवों ने आखिरकार धर्म की जीत कराई थी। कांग्रेस पार्टी भी भाजपा को ऐसे ही हराएगी।
  • ‘कांग्रेस पार्टी का संगठन सच्चाई का संगठन है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक संगठन की आवाज है लेकिन कांग्रेस पूरे देश की आवाज है।’

‘हत्या के आरोपी को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाया’

  • अमित शाह पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘भाजपा ने एक हत्या के आरोपी को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा कभी नहीं होगा।’
  • राहुल गांधी ने कहा, ‘जब हमारे नेता आजादी की लड़ाई में जेल में संघर्ष कर रहे थे उस समय सावरकर माफी की भीख मांग रहे थे।’

सब मोदी माया के प्रतीक

  • राहुल ने कहाइस समय देश में हर तरफ चीन के उत्पाद नजर आते हैं, मेड इन इंडिया कहां है? ‘मेड इन इंडिया’ ‘स्वच्छ भारत’ आदि सब मोदी माया के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी देश को असल मुद्दों से भटका रहे हैं, इस समय देश को काल्पनिक नहीं वास्तविक प्रयासों की जरूरत है जिसे करने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है।’
  • पूरे देश में एक ही संगठन है जो युवाओं को इस देश में रोजगार दे सकता है और कोई संगठन नहीं है. इस काम को करने के लिए संगठन बदलना पड़ेगा. इस संगठन को बदलना पड़ेगा. कार्यकर्ताओं को आगे लाने का संकेत दिया.

केंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों के साथ

  • राहुल ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी ने PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की मदद की, केंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है।’
  • युवा देखता रह गया। उन्होने मोदी जी की गाड़ी तो धकेला लेकिन वो एक ओर नीरव मोदी और एक ओर ललित मोदी बैठा कर चले गए।

मोदी का क्या मतलब है?

  • राहुल ने कहा कि – वास्तव मेंमोदी का क्या मतलब है? मोदी का नाम भारत के सबसे बड़े क्रूर पूंजीपतियों और भारत के प्रधान मंत्री के बीच मिलीभगत का प्रतीक है।
  • आप बैंकों से 33,000 करोड़ रुपये की चोरी कर सकते हैं और भाजपा सरकार आपकी रक्षा करेगी। वित्त मंत्री चुप रहेंगे क्योंकि वह और उनकी बेटी क्रूर पूंजीपतियों के लिए काम करते हैं।

Leave a Reply

Top