आगरा: हम आपको बता दें कि ताजमहल के निकट एक निजी कार्यक्रम में आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा। यही नहीं बल्कि उन्होंने बीजेपी को झूठ और झांसे की पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश मे लोगों के दिलों में बस रही है और इसलिए आज भाजपा के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री जातियों की तरफ भाग रहे हैं।
भाजपा के पीएम पद के लिए राहुल गांधी चेहरा न होने की बात पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहले अपना चेहरा देख लें। साढ़े चार साल पीएम ने इतना झूठ बोला है कि अब वो अपना चेहरा तक आईने में नहीं देख रहे हैं।