आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > राज ठाकरे ने कह दी ऐसी बात जिससे बीजेपी को लग सकता है तगड़ा झटका

राज ठाकरे ने कह दी ऐसी बात जिससे बीजेपी को लग सकता है तगड़ा झटका

राज ठाकरे ने अपना बयान कांग्रेस के हित में दिया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| इससे पहले सुषमा स्वराज ने यूएन में अपने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस का भारत देश के प्रति योगदान का ज़िक्र किया था|

raj thackeray राज ठाकरे said about bjp

बात एक साल पुरानी है जब महाराष्ट्र सूखे की मार झेल रहा था और किसान आत्महत्या करने पे मजबूर थे | राज्य में पड़े सूखे की मार और उस पर केंद्र सरकार के रवैये को लेकर उस वक़्त सब का ध्यान राज ठाकरे के बयान पर था |

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने न सिर्फ अपनी नाराजगी जताई बल्कि भाजपा की कमिया भी कह डाली | सरकार के साथ बैठी शिवसेना तो नाराज थी ही अब मनसे भी नाराज दिखाई दे रहा है | वह एक ऐसे नेता है जो कभी भी सच्चाई कहने से पीछे नही हटते फिर चाहे वो कितनी ही कडवी क्यों न हो |

देखिये वीडियो:-

मौका था महाराष्ट्र दिवस का जब हुतात्मक चौक पर पहुंचे मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार को आईना दिखा दिया | राज ठाकरे कुछ इस कदर गरजे की मीडिया से लेकरसंसद तक में हलचल मच गयी |

राज ठाकरे ने हुतात्मा चौक से महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि राज्य की बीजेपी सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है | पूर्व की कांग्रेस सरकार से तुलना करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अभी की बीजेपी सरकार से अच्छी तो कांग्रेस की सरकार थी |

अगर राज ठाकरे के शब्दों पर गौर करे तो ऐसा प्रतीत होता है की उनका निशाना मोदी और उनकी नीतियों पर था |”अभी की बीजेपी सरकार” से यही तात्पर्य निकलता है की इस बार की बीजेपी सरकार विफल रही किसानो के मुद्दों को संभालने में |

राज ठाकरे के साथ साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी कुछ इसी अंदाज़ में नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके है

आपको बता दें, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन मुंबई को महाराष्ट्र में शामिल करने के मुद्दे पर हुए अखंड महाराष्ट्र आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है.और ये कार्यक्रम हुतात्मा चौक पर हर साल किया जाता है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र की सरकार ने ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं कराया जिस पर राज ठाकरे नाराज हो गए |

लोकसभा चुनाव से पहले और महाराष्ट्र चुनाव के दौरान राज ठाकरे ने बीजेपी को खुल के समर्थन किया था. और कांग्रेस की सरकार पर कई सवाल उठाए थे, लेकिन अब चुनावों के इतने दिनों बाद राजठाकरे खुल कर नाराजगी भी जाहिर कर रहे है | इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपनी नाराजगी कुछ इसी अंदाज में दिखा चुके है |

देखिये वीडियो:-

Leave a Reply

Top