लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रामचरित्र निषाद ने आज साइकिल पर सवार हो गए।
रामचरित्र निषाद के साथ ही अमरेंद्र निषाद और राजमती निषाद भी सपा में शामिल हो गईं। पार्टी अदध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राम चरित्र निषाद सपा में शामिल हुए।
अमरेंद्र निषाद और राजमती ने दस दिन पहले ही सपा छोड़ बीजेपी का दामन थामा था, अब एक बार फिर उनकी घर वापसी हो गई है। राजमती निषाद पिपराइच की पूर्व विधायक हैं
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मछलीशहर के सांसद श्री रामचरित निषाद जी बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े। हर चरण में महागठबंधन आगे बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। आनेवाले चुनाव में जनता की नज़र साइकिल और हाथी पर ही है।
परिणाम अच्छा आएगा।” अखिलेश यादव ने कहा, ”अमरेन्द्र निषाद जी हमसे थोड़ी दिनों के लिए दूर हो गए थे। अब वो वापस आ गए हैं। ख़ुशी की बात है कि रामचरित निषाद जी भी सपा में शामिल हो रहे हैं।”
मैनपुरी में मायावती और मुलायम सिंह यादव के आज एक साथ मंच पर आने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इससे सबको खुशी हो रही है।
अखिलेश यादव ने कहा, ”मायावती जी और नेताजी को एक साथ मंच पर देख कर सबको ख़ुशी हुई है। दोनों ने ग़रीबों के लिए संघर्ष किया और राजनीति को नई दिशा दी। मुझे ख़ुशी है कि मायावती जी ने गेस्ट हाउस कांड की नाराज़गी ख़त्म कर दी है।”
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी की ताक़त ध्यान हटाने की है। उनके प्रत्याशियों को देखकर पता चल रहा है कि बीजेपी के पास बताने को कुछ नहीं है। भोपाल में किसे लड़ाया जा रहा है?
इससे क्या संदेश जा रहा है?” प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने जेट एयरवेज का भी मुद्दा उठाया, अखिलेश ने कहा कि जेट एयरवेज पर मीडिया को सरकार से सवाल पूछना चाहिए, लेकिन नहीं पूछा जा रहा है।