तो चलिए अब हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर लगे गम्भीर आरोपों के बारे में. आपको बता दें कि एक व्यक्ति जिसका नाम अभिषेक गुप्ता है उसने प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है.
इसी कारण उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और प्रमुख सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
हम आपको बता दें कि अभिषेक गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर पेट्रोल पंप की जमीन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
आपको बता दें कि लखनऊ में इंदिरानगर के रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने राज्यपाल को 18 अप्रैल को लिखे पत्र में कहा था कि वह मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव एसपी गोयल से मिले थे ताकि वह ज़मीन मंजूर कर सकें ताकि वह पेट्रोल पंप शुरू कर सके।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एसपी गोयल ने ज़मीन की मंज़ूरी के लिए मुझसे 25 लाख रुपये मांगे।
लेकिन मैं इतने रुपये उसे नहीं दे पाया तो उसने वह जमीन मुझे अभी तक आवंटित नहीं के है।
एसपी गोयल के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश
राज्यपाल की तरफ से कहा गया है कि लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने 18 अप्रैल को ईमेल भेजकर बताया कि उनके द्वारा हरदोई के संडीला में रैसो गांव में एस्सार आॅयल लिमिटेड द्वारा स्वीकृत पेट्रोल पंप लगाया जाना है।
उन्होंने बतया कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्रत्यावेदन दिया है, जो प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री एसपी गोयल के स्तर पर लंबित है।
राज्यपाल ने इस संदर्भ में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
SP गोयल की शिकायत करने वाले अभिषेक गुप्ता के खिलाफ FIR
लेकिन अब अभिषेक गुप्ता पर के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज होने के बाद योगी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।
बीजेपी ने अभिषेक गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कहा है कि ये शख्स पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल और अन्य पदाधिकारियों के नाम का प्रयोग कर अनुचित कार्य करने का दबाव बना रहा है।
इस व्यक्ति का पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है।
पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में अभिषेक गुप्ता के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
SP गोयल की शिकायत करने वाले अभिषेक गुप्ता के खिलाफ ही हज़रतगंज थाने में FIR दर्ज करा दी गई है।
यह मामला भारत दीक्षित की तहरीर पर हज़रतगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है जिसमें अभिषेक गुप्ता पर IPC की धारा 500 और 419 में रिपोर्ट दर्ज की गई है।