आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > रतन टाटा ने हज पर जाने वालों को सुनाई ऐसी खुशखबरी कि पूरी दुनिया कर रही है सलाम

रतन टाटा ने हज पर जाने वालों को सुनाई ऐसी खुशखबरी कि पूरी दुनिया कर रही है सलाम

जैसा की आप सब जानते हैं कि हर साल काफी बड़ी तादाद में मुसलमान हज करने के लिए मक्का जाते हैं. आपको बता दें कि हज हर उस मुसलमान पर फर्ज है जिसका शरीर तंदरुस्त है और वह हज का पूरा खर्च खुद उठा सकता है।

ratan tata रतन टाटा hotel plan makkah

रतन टाटा ने मक्का में होटल खोलने का बनाया मंसूबा

Image result for ratan tata

आपको बता दें कि हज के दौरान आये कई सारे मुसलमान कई दिनों तक मक्का में रुकते हैं. ज्यादा तादाद होने के कारण यहाँ पर इन होटलों में लोगों की काफी भीड़ हो जाती है.

गुप्त सूत्रों से पता चला है कि इन सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रतन टाटा ने मक्का में एक बहुत बड़े होटल का निर्माण करने का फैसला कर लिया है. हम आपको बता दें कि होटल कंपनी का नाम ताज है और यह टाटा समूह की एक कंपनी है.

इस होटल में तकरीबन 340 कमरे होंगे। इस होटल का निर्माण किंग अब्दुल अज़ीज़ रोड परियोजना के तहत होगा। हम आपको बता दें कि अब्दुल अज़ीज़ रोड परियोजना मक्का में सबसे बड़ी कायाकल्प उद्यमों में से एक है.

इस सम्बन्ध में कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत छटवाल उम्म अल कुरा के वरिष्ठ कार्यकारी हिशाम एबीद के बीच इस एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है.

Leave a Reply

Top