जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष कृपा है मुकेश अंबानी और अडानी के ऊपर! हम आपको बता दें कि रिलायंस अपने जियो नेटवर्क का हर तरह से प्रमोशन कर रहा है!
यहाँ तक कि प्रधानमंत्री होते हुए भी जिओ के एक प्रचार में नरेंद्र मोदी के साथ अम्बानी की फोटो देखी गयी जिसमे नरेंद्र मोदी जिओ को प्रमोट कर रहे हैं ! जब न्यूज़ पेपर में ऐसा प्रचार छपा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तो इस घटना पर मोदी को “मिस्टर रिलायंस” कहते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी खुलेआम जिओ का प्रचार कर रहे हैं !
इस मुद्दे पर ट्वीट की एक सीरिज के तौर पर केजरीवाल ने और भी बहुत कुछ कहा है ! उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ख़ूब प्रचार करो रिलायंस का और ये लेबर तुम्हे 2019 में तुम्हे सबक सिखा देगी ! ये प्रचार साबित करता है कि मोदी की जेबें अम्बानी के पैसों से भरी है ! मोदी जो भारत के प्रधानमंत्री है वो खुलेआम रिलायंस का प्रचार कर रहे हैं !
हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया नाम के एक ट्वीटर अकाउंट ने मोदी और अम्बानी फोटो पोस्ट करते हुआ लिखा कि “owner of network 18 welcoming his employee to adress people how cronies going to halt inflation ”
इस ट्वीट ने रतन टाटा का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और उन्होंने इसे खाली बिना कुछ लिखे अरविन्द केजरीवाल को टैग कर दिया फिर रीट्वीट कर दिया ! हालाँकि ट्वीट को मीडिया में वायरल देखकर उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया है !