आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > आरबीआई ने बैंकों से जुड़ी सोशल मीडिया पर फैली इस खबर को बताया फर्जी, आप भी न करें विशवास

आरबीआई ने बैंकों से जुड़ी सोशल मीडिया पर फैली इस खबर को बताया फर्जी, आप भी न करें विशवास


आरबीआई ने सोशल मीडिया पर चल रही कुछ कमर्शियल बैंकों को बंद करने की खबर का खंडन किया है। आरबीआई ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह गलत हैं।

आरबीआई

वहीं, वित्त सचिव राजीव कुमार ने भी कहा है कि सोशल मीडिया पर आरबीआई द्वारा कुछ बैंकों को बंद करने को लेकर अफवाहें चल रही हैं। किसी भी पब्लिक सेक्टर के बैंक को बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है।

आरबीआई ने स्पष्टीकरण जारी कर बैंक बंद करने की अफवाहों को गलत बताया है। बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ रही है कि आरबीआई कुछ बैंकों को बंद कर सकती है।

दरअसल, आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक पर मंगलवार को ऑपरेशनल रोक लगा दी है। केंद्रीय बैंक के निर्देश के मुताबिक, बैंक के खाताधारक अपने अकाउंट से हर सिर्फ एक हजार रु ही निकाल सकेंगे।

साथ ही बैंक कोई नया लोन भी जारी नहीं करेगा। रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कहा, ‘बैंक को जारी निर्देश का अर्थ ये नहीं है कि उसका बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

अगले आदेश तक बैंक निकासी के इस प्रतिबंध के साथ काम करता रहेगा।’ आरबीआई ने कहा कि फिलहाल बैंक पर ये प्रतिबंध 6 महीने के लिए लगाया गया है।

पीएमसी बैंक पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना लोन या अग्रिम धनराशि देने या रीन्यू करने, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपोजिट स्वीकार करने आदि से रोक लगा दी गई है। पीएमसी एक अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक है और महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में इसका कामकाज होता रहा है। इसके 137 ब्रांच हैं।

Leave a Reply

Top