आपको यह जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हम आपको बता दें कि भारतीय रेल के जरिये देश के करोड़ों लोग हजारों किलोमीटर की दूरी का सफर तय करते हैं।
माना जाता है कि रेल यात्रा मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सबसे सस्ता परिवहन का साधन है।
एक वक्त था जब ट्रेन की टिकट बुक करवाने के लिए लोगों को लंबी लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था लेकिन आज कल रेल मंत्रालय ने ट्रेन में सफर करना बहुत ही आसान बना दिया है।
ट्रेन में हर रोज सफर करते हैं करोड़ों लोग
हाल ही में रेलवे द्वारा वेबसाइट में किए गए बदलाव के बाद अब लोगों के लिए ट्रेन की बुकिंग करवाना काफी आसान बन गया है आप घर बैठे ही वेबसाइट के जरिए ये काम कर सकते हैं।
आज हम आपको रेल गाड़ी के बारे में एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आपने कभी भी नोटिस नहीं किया होगा आप में से ज्यादातर लोगों ने देखा होगा कि ट्रेन के सबसे लास्ट डिब्बे के पीछे एक्स का निशान बना होता है।
लेकिन यह पता करने की कोशिश नहीं की होगी की ये निशान आखिर क्यों बना होता है।
ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे बना होता है एक्स का निशान
आप में से कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने कभी इस निशान पर ध्यान ही नहीं दिया होगा लेकिन इस एक्स का मतलब बहुत ही खास होता है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ट्रेन के सभी डिब्बे आपस में जुड़े होते हैं और अगर ट्रेन के कुछ डब्बे पीछे छूट भी जाएं तो ट्रेन के ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चल पाता ऐसी स्थिति में अगर दूसरी गाड़ी को उस ट्रैक पर आने की परमिशन नहीं दी जाती।
एक्स के निशान का होता है ख़ास महत्व
यहाँ इसी एक्स के निशान से पता चलता है कि गाडी के डिब्बे पूरे नहीं हैं।
आपको बता दें कि जब तक उसे स्टेशन पर लास्ट डिब्बा यानी कि जिस पर एक्स लिखा होता है नहीं पहुंचता तब तक ट्रेन कर्मचारी ट्रेन की चेकिंग करते रहते हैं।
सफ़ेद और पीले रंग से बनाये जाते हैं एक्स के निशान
इसके साथ हर ट्रेन के डिब्बों के पीछे सफेद या पीले रंग से एक्स का निशान बनाया जाता है।इसके अलावा ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बिजली का एक लैंप भी होता है जो कि थोड़ी थोड़ी देर बाद चमकता है इससे यह एक्स का निशान पूरी तरह से देख पाता है।