AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

रिलायंस जिओ (Jio) यूज़र्स का डाटा हुआ लीक

इंटरनेट सूत्रों से पता चला है की एक वेबसाइट जिसपे आप रिलायंस जिओ के यूज़र्स का डाटा पता कर सकते हैं। यूजर डाटा में नाम, नंबर, ईमेल आई डी, सर्किल आई डी, आधार नंबर और सिम के चालु की तारीख़ और समय जाना जा सकता है।

फिलहाल वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि डाटा कहां से लीक हुआ है। रिलायंस जियो को भी इस खबर के बारे में पता है औरकंपनी ने कहा है कि अभी तक जो हमने डाटा देखा है उसमें वह डाटा ऑथेंटिक नहीं है।

रिलायंस जिओ (Reliance Jio) का सिम लेने के लिए आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी पड़ती है। आपका सारा डाटा रिलायंस जिओ के डाटा बेस में सेव रहता है Reliance के अनुसार यह सारा डाटा बहुत ही ज्यादा सिक्योरिटी में रखा जाता है और कोई भी इसे बिना इजाजत वह डाटा निकाल नहीं सकता। Reliance में यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस ऑपरेटिव को इसकी सूचना दे दी है और इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करी जाएगी।

Digit के अनुसार उन्होंने अपना पर्सनल डाटा चेक किया है इस वेबसाइट पर और उन्हें लगता है कि वह सारा डाटा एकदम सही है जोकि Reliance के बयान के एकदम अपोजिट है।

सोर्स: https://www.facebook.com/thinkdigit/videos/10154573346237385/